नमस्कार दोस्तों,

आज हम इन ब्लॉग में आपको कुछ ऐसे काम के बार में बताने वाले हैं जिनको अगर आपने खुद पर काम कर लिया या अपने किसी भी साथी प्रॉस्पेक्ट को सलाह के रूप में दे दिया और वो भी इस काम को पूरी निष्ठा से करे तो सफलता निश्चित तौर पर मिलना तय है

Habit Of Success In Network Marketing


How To Get Success In Any Network Marketing


7 काम रोज जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में सफलता के शिखर पर ले जाएंगे 

Also Read: Vestige NeemAleoveraAmla

1. सभी प्रोडक्ट या उत्पाद का इस्तेमाल करना - Use The Product and Be Loyal Customer

आप जिस किसी भी कंपनी में काम कर रहे हैं सबसे पहले तो आपको उसी कंपनी के प्रोडक्ट का 100% उपभोक्ता बनना होगा जिससे की आपको उस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर भरोसा हो की ये सर्वोच्च गुणवत्ता के उत्पाद हैं

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की सबसे अच्छी बात ये होती है की प्रोडक्ट ही इन कंपनियों की जान होती है कियोंकि इसका प्रचार-प्रसार कोई नेता या अभिनेता नहीं करता इसका प्रचार आपके और हमारे जैसे कोई साधारण व्यक्ति ही करते हैं, जिससे कोई भी कंपनी नहीं चाहेगी की उसके प्रोडक्ड्स की बुराई हो या फिर आपकी जान पहचान में आपकी कोई व्यक्तित्व पर कोई आंच ना आये

Also Read : Skin Hair & Nail CapsuleCosoltrum

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में प्रोडक्ट्स सभी तरह के होते हैं जैसे की - किचन का सामन, सौन्दर्य निखारने का सामान, बाथरूम की जरुरत का सामान, शरीर को स्वस्थ बनाये रखने का हेल्थ केयर सप्लीमेंट और दवाइयां, खेती की गुणवत्ता को बढ़ाने और खर्चे को कम करने का उत्पाद, और भी बहुत कुछ जो की जीवन को जीने के लिए आवश्यक है

इसके बहुत सारे फायदे भी हैं ये कम्पनियाँ हर महीने और हफ्ते में नए-नए ऑफर्स और स्किम निकालते रहते हैं अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जिससे की उनकी बिक्री और ज्यादा हो सके और ग्राहक भी इसका लाभ ले सके और इसी से आपका बिज़नेस भी बढ़ता रहता है 

Also Read :- MetamindSea Buckthorn

2. प्रोडक्ट या उत्पाद की लोगों में चर्चा करना - Share The Product and Be Promoter/Marketer

जब आप कोई भी उत्पाद इस्तेमाल कर लेते हैं चाहे वो किसी भी ब्रांड का या किसी भी कंपनी का हो और आपको अच्छा लगता है तो आप इसकी खुद-व-खुद प्रचार-प्रसार करते रहते हैं वो भी अनजाने में, आइये इसको एक उदहारण से समझते हैं

आपने कभी-न-कभी अपने घर के आसपास खाने पिने में समोसे-कचौड़ी जरूर खाये होंगे और आपको जब अच्छा लगा तो अगली बार भी आप वंही जाओगे, अगर कंही आप चार दोस्तों के बिच में बैठे हों या फॅमिली में ही कभी समोसे-कचौड़ी खाने का विचार बने तो जरूर

Also Read : Vestige NasofiltersMetamind

आप उसी दुकान की सलाह देंगे और वंही से मंगवाएंगे, तो आप खुद ही समझिये आपने उस दुकान वाले की कितनी बिक्री बढ़ा दी और यही काम आपके जिन दोस्तों ने खाया होगा वो भी यही करेंगे जब उनको भी अच्छा लगेगा, ध्यान देने वाली बात यह है की इसके बदले में उस दुकान वाले ने आजतक आपको या आपके दोस्तों को एक ढेला भी नहीं दिया 

यही काम अगर आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद उसके बारे में लोगों को बताते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियाँ आपको देती हैं इसके बदले कुछ कमीशन जो की आपके आमंदनी का हिस्सा बनता है और आमदनी आने का मतलब आपके घर में खुशियां आएंगी आपका प्रोडक्टड्स और सस्ता हो जाएगा कुछ समय यही काम करने के बाद तो फ्री ही हो जाएगा 

3. प्रोडक्ट या उत्पाद को इस्तेमाल करने वालों का लिस्ट बनाना - Make A List Of Product User

समझने वाली बात यह है की जब हम कोई भी काम शुरू करेंगे या फिर किसी उत्पाद के बारे में लोगों को बताएंगे तो हमारे पास लिस्ट होना बहुत जरूरी है और यह लिस्ट हमारे जान-पहचान के लोग ही होंगे जिनमें हमारे मित्र-गण, परिचित लोग, रिश्तेदार, पड़ोसी, हमारे साथ काम करने वाले लोग, हमारे स्कूल में पढ़े हुए साथ के लोग, हमारे कॉलेज में पढ़े हुए साथ के लोग

हमारे साथ जिन्होंने काम किया है किसी पिछली कंपनी में या फिर जिन से दूर से हाय हेलो है, ऐसे लोग जो हमारे फेसबुक के मित्र हैं, इंस्टाग्राम के दोस्त, सोशल मीडिया पर जितने भी दोस्त वह सभी लोग यहां तक कि दूर के रिश्तेदार भी जिनको हम इन प्रोडक्ट के बारे में बता सकें इसी से तो लोग जानेंगे की आपने कोई नया काम शुरू किया है और फिर आप बिज़नेस चल पड़ेगा।


एक और तरीका है हमारे पास एक बहुत लंबी लिस्ट बनाने का दोस्तों कभी आप शादी-व्याह में जरूर शामिल हुए होंगे या फिर कोई जन्मदिन, रिसेप्शन पार्टी कोई फेयरवेल पार्टी में देखा होगा कि उसमें बहुत सारे लोग होते वह लोग कहां से आते हैं वो सभी लोग हमारे जान पहचान के ही तो होते हैं अगर हम लिस्ट बनाने बैठते हैं तो कम से कम 400 से 500 लोगों की लिस्ट तो देखते-देखते ही बन जाएगा, इस काम में आपकी बहुत ज्यादा मदद करने वाला है आपका मोबाइल एक बार अभी आपने मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में जा कर देखिए कि आपके पास कितना लंबा चौड़ा कांटेक्ट लिस्ट हैं

4. लोगों को आमंत्रित करना  बिजनेस के बारे में जानने के लिए  - Invitation To Know About Business

जब आपने लिस्ट बना लिया है तो फिर आप काम आता है कि उन सभी लोगों को बारी-बारी से कॉल किया जाए और उनको अपने नए व्यवसाय के बारे में बताया जाए उसके लिए उनको आप आमंत्रित करें या फिर उनके यहां पर आने का निमंत्रण ले

आमंत्रित करने का तरीका प्रभावशाली होना चाहिए ताकि वह आपके बिजनेस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो बताने का तरीके से ये आभास होना चाहिए की जो बिजनेस आप उनको बताने वाले हैं इसमें सामने वाले का बहुत फायदा होने वाला है, चर्चा की शुरुआत अभिनंदन से करें और फिर अपने विषय पर आएं


इस तरह से आपका सामने वाले व्यक्ति से व्यवहार विचार और रिश्ता भी मजबूत होगा बात करने का तरीका सही रखें जो अपनों से बड़े हैं उनसे अनुमति के तरीके से बात करें और अपने छोटे जो हैं उनको सलाह के तरीके से बात करें अपने से बड़े बुजुर्ग जो हैं उनसे सुझाव के तरीके से बात करें ताकि वह आपको आपके काम में समर्थन करें और आपके बिजनेस के बारे में जानने के लिए सलाह देने के लिए विचार देने के लिए वह आगे आएं, इस तरह से वह आपकी बातों से प्रभावित होंगे और आपके और आपके बिजनेस के बारे में शामिल होने के लिए तुरंत तैयार हो जाएँ 

5. लोगों को प्लान शो करना/मीटिंगकरना  बिजनेस के बारे में  - Show The Plan About Business

लोगों को आमंत्रित करने के बाद आप उनको कंपनी के प्रोफाइल के बारे में सबसे पहले बताएं उसके बाद कंपनी के उत्पाद या प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताएं उसके बाद आप उनको कंपनी के बिजनेस प्लान को बहुत ही अच्छी तरह से समझाएं

उनसे यह सवाल जरूर पूछें कि आपको क्या अच्छा लगा कंपनी का बिजनेस प्लान कंपनी का प्रोफाइल या फिर कंपनी के प्रोडक्ट उनकी राय जानने के बाद आप उनको अपना यह बिजनेस स्टार्ट करने का भी कारण बताएं कि आपने क्या देखकर यह बिजनेस स्टार्ट किया आपको क्या अच्छा लगा था


इससे वह आप के साथ अपना बिजनेस जॉइन करने का कारण रिलेट कर पाएंगे और वह आपके साथ अवश्य ज्वाइन करेंगे ध्यान रखें दोस्तों की यह पूरी जानकारी आप उनको 30 से 40 मिनट के भीतर ही दे दें, दिन में कम से कम 2 लोगों के साथ आप अपना बिजनेस प्लान जरूर डिस्कस करें या फिर दिखाएं

1 महीने में इस तरह से आप देखेंगे कि आप 60 लोगों से मिल चुके हैं अगर आपने इस तरह से काम किया तो काम बहुत तेजी से होगा आपके साथ एक बहुत बड़ी टीम खड़ी हो जाएगी और आप देखेंगे कि आप नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत ही बड़ी लीडरशिप पर पहुंच चुके हैं और आपका पे-आउट भी बहुत बड़ा बन चुका होगा, क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता का एक ही राज है, हर रोज एक नया प्लान दिखाना आप जितना ज्यादा लोगों को प्लान दिखाएंगे आपकी सफलता आपके पास उतनी ही जल्दी आएगी।

6. लोगों के साथ  टीम के रूप में काम करना   - Team Work With People

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की सबसे बड़ी ताकत होती है टीम आपने जिन लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन करवाया है जिन लोगों को भी आपने बिजनेस प्लान दिखाया है उन लोगों ने आप पर भरोसा करके आपके साथ बिजनेस जॉइन किया है तो उन सभी के साथ मिलकर आपको Team Work करना है

उनकी भी सहायता करनी है प्लान दिखाने में उनको सिखाना है उनके पर्सनैलिटी को संवारना है ताकि वह भी आपकी तरह स्वतंत्र नेटवर्क लीडर बन सकें ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपकी टीम बहुत जल्दी ग्रोथ कर रही है और आप बहुत जल्दी सफल हो रहे हैं आपकी टीम का हर व्यक्ति सफल होगा आपकी टीम में सहयोगात्मक भाव बनाकर रखें आलोचनाओं से बचाए ताकि आपकी टीम में बहुत अच्छा माहौल बन सके सब एक दूसरे की सहायता करें और इस तरह करके एक बहुत सुंदर टीम तैयार हो जाएगी उनसे एक बहुत अच्छा रिलेशन बनाकर रखें उनको यह न लगे कि आप सिर्फ बिजनेस के लिए ही उनसे बात करते हैं या फिर उनका साथ चाहते हैं

7. लोगों के साथ  संपर्क में रहना  Follow Up With People

आपके टीम के सभी सदस्य अभी नए हैं तो वह अभी इस बिजनेस में बच्चे हैं और वह अभी इस बिजनेस से अज्ञान है तो आपको चाहिए कि आप उन सभी लोगों को बच्चों की तरह उनका ध्यान रखें चाहे वह आपके उपभोक्ता हो या फिर आपके बिजनेस पार्टनर सभी के साथ सदैव संपर्क में रहें

ताकि उनके बिजनेस में आने वाले सभी परेशानियों का आप हल दे सकें यदि आपने किसी को प्रोडक्ट दिए हैं तो उनसे जानकारी जरूर लें फोन पर कि वह प्रोडक्ट उनको कैसे लगे कोई परेशानी तो नहीं हो रही है वह प्रोडक्ट इस्तेमाल करने या फिर उनको क्या फायदा हुआ, क्या वह यह फायदे की जानकारी अपने साथ में रहने वाले लोगों को देंगे, इस तरह से आपका व्यवसाय भी बढ़ेगा और आपका आपकी टीम से रिश्ता भी मजबूत होगा

यदि वह आपके साथ जुड़ गए हैं आपके बिजनेस में तो उनसे समय-समय पर बात करते रहें कि उनको यह बिजनेस करने में क्या चैलेंज आ रहे हैं टीम से संपर्क में रहने में टीम में उत्साह बना रहता है, फॉलो करते रहने से टीम की सभी परेशानियों का हल निकलता है और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी नई-नई तरीके निकलते रहते हैं इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम अपने टीम के संपर्क में हमेशा बने रहे चाहे वह बहुत अच्छा कर रहा है तो भी और आज से ही शुरुआत किया है तो भी सबसे जरूरी बात है कि उनके संपर्क में आप जरूर रहें


आपने अपना महत्वपूर्ण समय दिया उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें, आपका राय-विचार सराहनीय होगा कमेंट करके जरूर बताएं 


Post a Comment

Please do not Enter any Spam link in the comment box

Previous Post Next Post