नमस्कार दोस्तों

आज हम एक ऐसे व्यक्तित्व के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने भारत के Youth को अपने भविष्य के लिए एक नयी दिशा दी

Mr. Deepak Sood Ji श्री दीपक सूद जी

Mr. Deepak Sood Director Operation Vestige | श्री दीपक सूद जी वेस्टीज डायरेक्टर ऑपरेशन

वेस्टीज डायरेक्टर ऑपरेशन 


एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे श्री दीपक सर ने ये शाबित कर दिया की मेहनत और लगन से क्या नहीं किया जा सकता है 

भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने की बात तो वही कर सकता है जिसको अपने आप पर भरोसा हो और अपने काबिलियत से एक मिशाल बन चुके हों 

पुरे भारत में सफलता पूर्वक प्रोडक्ट और प्लानिंग को समय से पहुँचाने के लिए सफल टीम का निर्माण और मार्गदर्शन इन्ही की निगरानी में सफलता के शिखर को छू रहा है   

सपने और कमिटमेंट को कैसे सफल और साबित किया जाता है आज वेस्टीज मैनेजमेंट, कंपनी, और सफल लीडरशिप इसका प्रमाण है जंहा एक बहुत बड़ी सोच लोगों का फायदा, बहुत बड़ी एजुकेशन सिस्टम की चैन और सोचने की हिम्मत करने के बाद वाला जज्बा एवं टारगेट के पीछे एक सिस्टम काम करता है जिसके बहुत ही मज़बूत पिलर हैं श्री दीपक सर

जी हाँ, पुरे भारत और इंटरनेशनल मार्किट में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने में इनकी काबिलियत का जवाब नहीं  

वेस्टीज सिस्टम में इन्होने Youth Empowerment का इवेंट करके भारत के नौजवानों को एक नई ऊर्जा दी है की अभी भी टाइम है कुछ कर दिखाने का

जंहा भारत में बेरोजगारी का आलम चरम पर है, करोड़ो बच्चे हर साल डिग्री लेकर निकलते हैं अपने सपनों की दुनिया में कदम रखने के लिए और बस कुछ परसेंट लोग ही अपने ड्रीम जॉब तक पहुँच पाते हैं पर क्या कभी सोचा है आपने की बाकियों का क्या होता होगा है जी हाँ आप सही सोच रहे हैं वो लोग अपनी एक एवरेज जिंदगी गुजारने पर मज़बूर हैं

लोग बोलते हैं की नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बनो पर क्या सभी लोग अपने अनुभव को निखार कर दुनिया में ये काम कर पाते हैं लेकिन वेस्टीज मैनेजमेंट के लोगों ने उन सभी लोगों को जो कंही न कंही अपनी जिंदगी को अपने शर्तों पर नहीं जी रहे हैं उनको एक सुनेहरा मौका दिया और सिर्फ  कहा नहीं कर के भी दुनिया को दिखा दिया है

जो लोग वेस्टीज बिज़नेस कर रहे हैं वो अपने सभी टीम मेंबर को इस ब्लॉग से जोड़ें ताकि उनको आने वाले दिनों में वेस्टीज की सारी जानकारी मिल सके

आपने अपना समय दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

आपके विचारों का स्वागत है

Post a Comment

Please do not Enter any Spam link in the comment box

Previous Post Next Post