नमस्कार दोस्तों
दोस्तों आज हम बात करेंगे Vestige Hair, Skin & Nail Capsules के बारे में, हमें अंदाजा हो जाता है की हमारा शरीर अंदर से कितना स्वस्थ है ये हमारे बालों, त्वचा और नाखूनों को देख कर पता चल ही जाता है, हम सभी अपनी उम्र जानते हैं पर क्या हम अपनी Perceived Age जानते हैं, Perceived Age वो होता है जो हम दूसरों को देख कर उनके उम्र का अंदाजा लगाते हैं
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules: - आपने बहुत सारी महिलाओं को देखा होगा के वो होती हैं 30 साल की लेकिन लगती है 20 साल की और कुछ तो 30 साल की होने के बावजूद 40 साल की दिखती है, एक शोध के अनुसार भारत में 73% महिलायें अपनी उम्र से ज्यादा दिखती है इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे की
Extrinsic Factors
- Pollution
- Irritants
- Smoke & Dust
- Sun Exposure
Intrinsic Factor
- Mental Stress
- Diet
- Smoking
- Lack Of Amino Acids, Vitamins, Anti Oxidants
दोस्तों हम सभी ये चाहते हैं हम अपनी उम्र में अपनी उम्र से छोटे दिखें, इसके लिए हमें अपनी त्वचा, नाखूनों और बालों का खास ख्याल रखना होगा क्यूंकि यही चीज़ें देख कर दूसरे लोग हमारी उम्र का अनुमान लगाते हैं और वेस्टीज इसी समस्या का समाधान लेकर आई है, वेस्टीज का नया प्रोडक्ट Vestige Hair, Skin & Nail Capsules- हेयर स्किन एंड नेल कैप्सूल इसी समस्या का समाधान है
Also Read: - Amla, Aloevera, Spirulina The Super Food
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules को कुछ अलग तरह से तैयार किया गया है जो बाल गिरने की समस्या पिगमेंटेशन हमारी त्वचा और बालों पर प्रदुषण का प्रभाव कम करता हैं नाखुनो की हेल्थी ग्रोथ को बढ़ाता है और त्वचा में निखार लाता है
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules में निचे दिए गए बहुत सारी गुणकारी अवशेष मौजूद हैं
- Green Tea
- Borage Oil
- Amino Acids (Lysine, Methionine, Cystine)
- Vitamins, (Vitamin E, Vitamin B6, Folic Acid)
- Minerals (Magnesium, Zinc, Selenium, Biotin, Etc
Green Tea Extract-ग्रीन टी एक्सट्राट मैं मौजूद Antioxidant-एंटीऑक्सीडेंट्स Hair Fall-हेयर फॉल को Stimulate-स्टिमुलेट करते हैं और बालों के गिरने की समस्या से निजात दिलाते हैं इनमे Anti Ageing-एंटीएजिंग प्रॉपर्टी होती है और इसके Anti Oxidants-एंटीऑक्सीडेंट्स Free Radicals-फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, इसमें Anti Bacterial एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी भी होती है जो की Acne-मुँहासों को फैलने से रोकता है, ग्रीन टी नाखूनों के Drying Effect-ड्राइंग इफ़ेक्ट और Damage-डैमेज से नाखूनों को Protect-प्रोटेक्ट करता है
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules
Borage Oil-बोरेज आयल में मौजूद फैटी एसिड्स बालों और नाखूनों के स्वास्थ के लिए लाभकारी हैं और उन्हें चमकदार बनाते हैं और बालों को रूखे होने से रोकता है Borage Oil-बोरेज आयल त्वचा को मुलायम करता है और मॉइस्चर बनाये रखता है ये स्किन इंफ्लामेशन से भी बचाता है ये कमजोर नाखुनो को टूटने से भी बचाता है
Also Read: - Noni-The Miracle Food Of the World, Rice Bran Oil
लायसिन हमारे बालों की जड़ों में मौजूद होता है और इसी वजह से हमारे बाल घने होते हैं लायसिन की कमी से हमारे बाल झरते हैं लायसिन में मौजूद एमिनो एसिड्स हमारे बालों का गिरना रोकते हैं और बालों को तेज़ी से बढ़ने में मदद करते हैं ये हमारे त्वचा को भी सपोर्ट करता है स्मूथ करता है और रिंकल्स को घटाता है ये हमारे त्वचा में कोलेजन को भी बढ़ता है और इसी से हमारी त्वचा चमकदार होती है ये हमारी नाखुनो को मजबूती भी देता है
सिस्टीन हमारे बालों को सभी प्रकार से स्वास्थ को बनाये रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ये हमारे बालों के फिटनेस ऑफ़ टेक्सचर को बनाये रखता है सिस्टीन की कमी से बाल झड़ते हैं और बालों के बढ़ने में बहुत रुकावट आती है सिस्टीनहमारे त्वचा में कोलेजन का निर्माण करता है और बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है सिस्टीन में मौजूद एमिनो एसिड्स हमारे नाखूनों का सही ढंग से निर्माण में मदद करते हैं
Also Read: - Flex Oil- Cardio Care, Zeta Special Tea
विटामिन इ हमारे बालों के जड़ों को सपोर्ट करते हैं और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारे बालों को बढ़ने में तेज़ी से मदद करते हैं इससे हमारे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और फ्री रेडिकल्स को कम हो जाता है जिसकी वजह से हमारे हेरफोलिकल सेल्स तेज़ी से बढ़ते हैं
सूरज में मौजूद UV रेज से जो हमारे त्वचा को नुक्सान होता है विटामिन इ उसको सुधारता है हमारे त्वचा को नौरीश करता है और फ्री रेडिकल्स के डैमेज से इसको बचाता है, येल्लो नेल सिंड्रोम से हमारे नाख़ून पिले पड़ते हैं उनमे दरार आती है और वो छिलने लगते हैं विटामिन इ येलो नेल सिंड्रोम से बचता है
विटामिन B7 जिसको बायोटिन भी कहा जाता है ये हमारे शरीर के मेटाबोलिक और enzymatic प्रोसेस में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ये हमारे शरीर का प्रोटीन बिल्डर भी होता है इसकी कमी से हमारे बाल पतले हो जाते हैं और बहुत तेज़ी से झरते हैं बायोटिन फैटी एसिड्स उपलब्ध करते हैं जो हमारे त्वचा को पोषण देता है और हमें साफ़ रंग प्रदान करता है ये हमारे त्वचा में नए सेल्स का निर्माण करता है और आयल ग्लैंड फंक्शन को सही से काम करने में सहायता करता है जिसकी वजह से हमारी त्वचा स्वस्थ हो जाती है बायोटिन हमारी कमजोर नाखुओं को मजबूत बनाता है
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules
हमारे हेयर फॉलिकल्स प्रोटीन से बनते हैं और मैग्नीशियम प्रोटीन सिंथेसिस/संश्लेषण में मदद करता है प्रोटीन सिंथेसिस से मेलेनिन निकलता है जो हमारे बालों को सफ़ेद होने से रोकता है मागेनिसियम हमारे त्वचा में मुँहासे का होना या उसको फैलने से रोकता है हमारे शरीर का हार्मोन बैलेंस बनाता है जिसकी वजह से हमें हेअल्थी त्वचा मिलती है गलत खान पान या स्ट्रेस से हमारे शरीर में मेगनीसियम का लेवल कम हो जाता है
Also Read: - Vestige management, Vestige MD Sir, Vestige Top Earner, Vestige Operation Director, Vestige IT Director
जिंक हमारे शरीर बालों के कोशिकाओं के निर्माण में और उनकी देखभाल में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिंक हमारे हेयर फॉलिकल्स के पास मौजूद आयल ग्लैंड की मदद करता है जिंक की कमी से हमारे बॉल झरने लगते हैं जिंक हमारे त्वचा को स्वस्थ करता है और मुहासे होने से बचाता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं इसकी कमी से हमारे नाख़ून भी बहुत कमजोर होने लगते हैं
सेलेनियम फ्री रेडिकल्स को निष्क्रिय करता है और शरीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की भी भरपाई करता है सेलेनियम के कमी से हमें डेंड्रफ होता है और इसकी वजह से भी हमारे बाल भी झरते हैं सेलेनियम स्किन डैमेज के इफ़ेक्ट को रोकता है और झुर्रियां नहीं आने देता है और UV से प्रभावित कोशिकाओं से बचाता है तथा त्वचा की सूजन और रंजकता से भी बचाता है सेलेनियम से नाखुओं के स्वस्थ बढ़ोतरी में मदद मिलती है
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules
हमारा शरीर मिथायनिन को प्राकृतिक रूप से नहीं बना पाता है इसलिए हमें मिथायनिन को भोजन से या सप्लीमेंट से लेना होता है मिथायनिन के सेवन से केरोटीन को बनाता है जो बालों को स्मूथ करता है और उनमे चमक लाता है मिथायनिन स्किन टोन को बढ़ाता है और कोलेजन को बूस्ट करता है इससे स्किन पर लाइन और झुर्रियां कम होते हैं और स्किन का लचीलापन बढ़ता है ये हमारे नाखूनों की फिटनेस को बढ़ाता है और हमारे नाखूनों की स्वास्थ गुणवत्ता को बढ़ाता है मिथायनिन हमारे शरीर में प्रोटीन को बढ़ा कर नाखूनों को मज़बूत बनाता है इन कैप्सूल्स के और भी बहुत सारे लाभ हैं जैसे की ये हमारे बालों को और जाता घने बनाने में मदद करता है
Vestige Hair, Skin & Nail Capsules-हेयर स्किन एंड नेल कैप्सूल्स आप दिन में 2 बार उपयोग कर सकते हैं
Post a Comment
Please do not Enter any Spam link in the comment box