नमस्कार दोस्तों

आशा करता हूँ आप सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे तो हर रोज कुछ सिख रहे होंगे।

ALEOVERA-एलोवेरा को किसी परिचय की कोई जरूरत नहीं है ALEOVERA-एलोवेरा कैक्टस प्रजाति का पौधा है ये किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं है यू तो ALEOVERA-एलोवेरा नार्थ अफ्रीका में पाया जाता है लेकिन आजकल पूरी दुनिया में इसकी खेती होती है

ALEOVERA-एलोवेरा एक छोटा सा पौधा है, लेकिंग इसके फायदे जग जाहिर है, ALEOVERA-एलोवेरा के फायदे अनगिनत है, पौराणिक काल से ही इसका इस्तेमाल औषधिय रूप से किया जाता है

ALEOVERA-एलोवेरा

Aleovera एलोवेरा The Immunity Booster | एलोवेरा इम्युनिटी बूस्टर | Vestige Healthcare Product


ALEOVERA-एलोवेरा औपचारिक गुणों से भरपूर होने के कारण आज ALEOVERA-एलोवेरा हर घर का हिस्सा बन चुका है ALEOVERA-एलोवेरा हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करता है और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है

दोस्तों ALEOVERA-एलोवेरा एक नेचुरल हर्ब है अलग-अलग भागों में इसको अलग-अलग नाम से जाना जाता है ALEOVERA-एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व हमारी सेहत, त्वचा और बालों के साथ-साथ पचास से अधिक बिमारियों में लाभदायक होता है, इसमें 12 विटामिन्स, 20 से अधिक अमीनो एसिड, अट्ठारह धातु, कैल्शियम, फोलिक एसिड, आयरन और मेग्निश्यम पाए जाते हैं और अन्य कई पोषक तत्व मौजूद है

ALEOVERA-एलोवेरा पाचन तंत्र में सहायता करता है कब्ज, गैस, एसिडिटी, भूख का ना लगना, खाना हजम ना होना और पेट के अल्सर जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है, लीवर की दिक्कतों को दूर करता है

Also Read: - Vestige Top Earner, Spirulina The Super Food

कई लोगों के घरों में गमलों में ये देखने को मिलता है, ALEOVERA-एलोवेरा हमारे स्किन के राम बाण है, आजकल की भाग दौर के साथ-साथ प्रदुषण से और तरह-तरह के केमिकल युक्त क्रीम से चेहरा नमी खोने लगता है, धीरे-धीरे आपकी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है, ऐसे में ALEOVERA-एलोवेरा का चेहरे पर इस्तेमाल करने से चमक लौट आती है क्योंकि ALEOVERA-एलोवेरा में ग्लिसरीन, सोडियम कार्बोनेट, सोडियम, फाल्मेट जैसे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को नमी देते हैं और मुलायम बनाकर स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं

ALEOVERA-एलोवेरा जैल त्वचा सम्बंधित समस्याओं में काफी गुणकारी है, पोशाक तत्व और औषधिय गुण त्वचा में चमक लाकर उसे फिर से जवां बना देते हैं, ALEOVERA-एलोवेरा कील मुहासे में बहुत उपयोगी है, दोस्तों अगर किसी पार्टी में या कंही घूमने जाना हो और मुहासे निकल आये तो सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है ऐसे में तरह-तरह की क्रीम और फेस वाश इस्तेमाल करने की जगह आप ALEOVERA-एलोवेरा का उपयोग अपनाएं ALEOVERA-एलोवेरा को निम्बू के साथ मिलाने से मुहासे और उनके दाग काम होते हैं, क्योंकि निम्बू में चेहरे की रंगत बढ़ाने के गुण होते हैं जो मुहासों और उनके धब्बों को कम करते हैं

Aleovera एलोवेरा The Immunity Booster | एलोवेरा इम्युनिटी बूस्टर | Vestige Healthcare Product


ALEOVERA-एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंटरी गुण हैं इसमें पोली सेक्रेड भी शामिल है जो नयी कोशिकाओं के विकाश को बढ़ता है यह मुहासों को ठीक करके दाग होने से बचता है, ALEOVERA-एलोवेरा और रिंकल्स बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां होना सामान्य है लेकिन कभी-कभी कुछ महिलों में बढ़ती उम्र के पहले भी झुर्रियां आने लगती है
ऐसे में कई बार महिलाएं तरह-तरह के क्रीम और मेअकप का सहारा लेती है लेकिन इसका असर कुछ वक्त के लिए ही रहता है इसलिए यह जरुरी है की कोई प्राकृतिक उपाय किये जाएँ ALEOVERA-एलोवेरा उन्ही प्राकृतिक उपायों में से एक है, ALEOVERA-एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है, रीसर्च के अनुसार ALEOVERA-एलोवेरा त्वचा को स्वस्थ कोमल और मुलायम बनाता है 
  
सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन की जरूरत लगभग हर मौसम में होती है कभी-कभी सनस्क्रीन लगाने के बावजूद भी धूप की हानिकारक किरणों से त्वचा झुलस जाती है और स्क्रीन टेन की परेशानी हो जाती है  ऐसे में ALEOVERA-एलोवेरा का उपयोग किया जाए तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है, ALEOVERA-एलोवेरा में anti-inflammatory गुण है जो सूर्य के हानिकारक प्रभाव से त्वचा को राहत पहुंचाते हैं यह त्वचा में मॉइस्चर बरकरार रखते हुए उसे सुरक्षित परत देता है ALEOVERA-एलोवेरा में बहुत से एंटीऑक्सीडेंट और पौष्टिक गुण होते हैं इसलिए त्वचा में नमी बरकरार रहती है जिससे सनबर्न की समस्या जल्दी ठीक होती है इसके अलावा ALEOVERA-एलोवेरा ठंडा होता है जो आपको सनबर्न या उससे होने वाली जलन से राहत दिलाता है
बढ़ती उम्र बढ़ता वजन या प्रेगनेंसी के बाद स्ट्रेच मार्क्स होना आम बात है हालांकि कभी-कभी यह दाग बहुत गहरे और और आसानी से नजर आने वाले होते हैं ऐसे में ALEOVERA-एलोवेरा लगातार इस्तेमाल करने से स्ट्रेच मार्क्स कम हो सकते हैं

हर कोई चाहता है कि उनके बाल घने मुलायम और खूबसूरत हो लेकिन धूल मिट्टी प्रदूषण और तरह-तरह की स्टाइलिंग की वजह से बाल रूखे और बेजान होकर झड़ने लगते हैं इसलिए वक्त रहते ही इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है
ALEOVERA-एलोवेरा

Aleovera एलोवेरा The Immunity Booster | एलोवेरा इम्युनिटी बूस्टर | Vestige Healthcare Product


त्वचा रोग जैसे फोड़ा फुंसी मुहासे झुर्रियों को ठीक करता है बालों को भी फायदा पहुंचाता है, ALEOVERA-एलोवेरा का उपयोग आपके बालों को बढ़ने में मदद करेगा, ALEOVERA-एलोवेरा आपके शरीर से मृत कोशिकाओं को निकाल देता है जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है, डैंड्रफ रूसी के लिए ALEOVERA-एलोवेरा को शैंपू और कंडीशनर में भी इस्तेमाल किया जाता है, डैंड्रफ से होने वाली परेशानी है जैसे खुजली को भी कम करता है डैंड्रफ कई कारणों से हो सकता है जैसे ऑइली सिर या मृत कोशिकाओं की वजह से या फिर किसी इंफेक्शन की वजह से ALEOVERA-एलोवेरा इन सब चीजों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है इसमें एंटीमाइक्रोबियल्स और anti-inflammatory गुण होते हैं जो संक्रमण को भी कम करते हैं

बालों को शैंपू के साथ-साथ कंडीशनर करना भी बहुत जरूरी है कई बार लोग बाजार में मिलने वाले कंडीशनर का उपयोग करते हैं लेकिन उसकी जगह आप घर में भी कंडीशनर बनाकर इसका उपयोग कर सकते हैं ALEOVERA-एलोवेरा आपके बालों को कंडीशनर भी कर सकता है आपके बालों को न सिर्फ मॉइस्टराइज करेगा बल्कि  आपके बालों को मजबूती भी देगा, ALEOVERA-एलोवेरा में ऐसे एंजाइम होते हैं जो मृत कोशिकाओं को हटाते हैं ये बालों को सुधारते हैं जड़ों में नमी बरकरार रखकर चमक लाते हैं

सूजन या जलन का एक सामान्य कारण होता है ऑक्सीडी टीयू डैमेज शरीर में मुक्त कणों की वजह से होता है जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं यह तो सामान्य है कि ALEOVERA-एलोवेरा में एंटीइन्फ्लेमेटरी मौजूद होता है, सूजन को कम करने में मदद करता है आप ALEOVERA-एलोवेरा का जूस पी सकते हैं इससे आपकी सूजन काम होगी

Also Read: - Why Network Marketing क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग 

बढ़ती उम्र के साथ-साथ हड्डियां भी कमजोर हो जाती है और कई लोगों में जोड़ों के दर्द की या फिर गठिया बीमारी होने लगती है ऐसे में समय रहते ध्यान देना बहुत जरूरी होता है ALEOVERA-एलोवेरा जोड़ों के दर्द में काफी फायदेमंद होता है एंटी इन्फ्लेमेंटरी गुण होने के कारण ALEOVERA-एलोवेरा हड्डियों के दर्द में राहत पहुंचाता है

गलत खान व दिनचर्या की वजह से दिल की बीमारी आम हो गई है इसलिए आपके लिए जरूरी है कि समय रहते इस पर ध्यान दें इससे में ALEOVERA-एलोवेरा का सेवन करने से दिल की बीमारी से काफी हद तक बचाव हो सकता है वजन नियंत्रित करने में सहायक है

ALEOVERA-एलोवेरा कार्डियोप्रोटेक्टिव गतिविधि करता है अगर ALEOVERA-एलोवेरा का सप्लीमेंट के तौर पर सेवन किया जाए तो ब्लड प्रेशर काम होता है, ALEOVERA-एलोवेरा अथेरोक्लोरोसिस को रोक सकता है अथिरोक्लोरोसिस में धमनियां संकुचित हो जाती है शरीर में रक्त प्रवाह कम हो जाता है जिससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है

ALEOVERA-एलोवेरा

Aleovera एलोवेरा The Immunity Booster | एलोवेरा इम्युनिटी बूस्टर | Vestige Healthcare Product


डायबिटीज के रोगियों के लिए भी लाभकारी है, इन दिनों में डायबिटीज की समस्या बढ़ गई है एक समय था जब डायबिटीज बहुत उम्र के बाद हुआ करती थी लेकिन आज के डेट में ऐसा नहीं है आज डॉयबिटीज़ किसी व्यक्ति को हो सकता है ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इस चीज पर ध्यान दिया जाए और अगर डायबिटीज है तो संतुलित रखा जाए डायबिटीज में योग और व्यायाम बहुत जरूरी है साथ ही नियंत्रित खान-पान भी जरूरी है अगर डायबिटीज के मरीज अपने आहार में ALEOVERA-एलोवेरा शामिल करेंगे तो डायबिटीज में काफी हद तक राहत मिलेगी हर रोज ALEOVERA-एलोवेरा का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर के स्तर में गिरावट नजर आएगी

ALEOVERA-एलोवेरा का उपयोग माउथवॉश के तौर पर भी और दातों के लिए किया जा सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है ALEOVERA-एलोवेरा में anti-inflammatory गुण होते हैं जो मसूड़ों में आई सूजन को कम करने में मदद करते हैं ALEOVERA-एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया के खिलाफ लड़ते हैं और मसूड़ों में आई सूजन की बीमारी खासकर पायरिया में भी मदद साबित हो सकता है

सर्दी जुखाम में काफी हद तक ALEOVERA-एलोवेरा जूस पीने से फायदा हो सकता है अक्सर लोगों को बदलते मौसम के प्रदूषण के कारण सूखी खांसी की समस्या हो जाती है ऐसे में ALEOVERA-एलोवेरा का उपयोग किया जाए तो काफी हद तक लाभदायक हो सकता है
आजकल उल्टे-पुल्टे खानपान या ज्यादा बाहरी चीजों के सेवन करने से पेट संबंधी परेशानियां लगी रहती है कब्ज भी उन्ही परेशानी में से एक है कई लोग तो कब्ज के लिए तरह-तरह की दवाइयां लेते रहते हैं इसका काफी दुष्प्रभाव भी हो सकता है ऐसे में प्राकृतिक चीजों का सेवन किया जाए तो कब्ज की परेशानी से राहत मिल सकती है अगर कब्ज में ALEOVERA-एलोवेरा का रस लिया जाए तो उसका फायदा बहुत हो सकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा उपयोग आपकी स्तिथि को बिगाड़ भी सकता है

बाजार में सैकड़ों ब्रांड के एलोवेरा जूस उपलब्ध है लेकिन हम सभी जानते हैं कि किसी भी जूस की लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में केमिकल से छुटकारा दिलाने के लिए वेस्टीज ALEOVERA-एलोवेरा के सारे गुण लेकर आया है कैप्सूल फॉर्म में, ALEOVERA-एलोवेरा कैप्सूल में मौजूद स्वास्थ्य सम्बंधित औषधीय गुण फायदेमंद है

नोट: - ज्यादा गंभीर बीमारी होने पर डॉक्टर को सलाह जरूर लें

Vestige ALEOVERA-एलोवेरा को लेने का तरीका: - सुबह शाम खाना खाने के बाद 1-1 कैप्सूल 


जो लोग वेस्टीज बिज़नेस से जुड़े हैं वो लोग अपने सभी नए पुराने साथियों को ये Aleovera-एलोवेरा  की जानकारी शेयर करें ताकि सही मार्गे दर्शन हो सके, दोस्तों इंरनेट पर हजारों लाखों जानकारियां हैं पर हमारी यही कोशिश है की यंहा हम आपको शार्ट और सिंपल तरीके से जानकारी दें ताकि ये एक ट्रेनिंग मॉडल भी बने सके

अगर आप अपने लीडर की जानकारी इंटरनेट पर पब्लिश करवाना चाहते हैं तो MyVestigeClub व्हाट्स ग्रुप में जानकारी शेयर करें

दोस्तों आपने अपना महत्वपूर्ण समय दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे

इस सुपर फ़ूड सप्लीमेंट Aleovera-एलोवेरा को मंगवाने के लिए निचे कमेंट करें

1 Comments

Please do not Enter any Spam link in the comment box

  1. इस लेख को बनाने के लिए धन्यवाद, इससे हमें बहुत कुछ सीखा है। यह जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक है। इस बीच, यदि आप सर्वोत्तम एलोवेरा के फायदे के बारे में जानने चाहते है तो यहां जाएं। धन्यवाद और आप पर भगवान की कृपा हो!

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not Enter any Spam link in the comment box

Previous Post Next Post