नमस्कार दोस्तों
आशा करता हूँ आप सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे तो हर रोज कुछ सिख रहे होंगे।
दोस्तों आज हम बात करेंगे वेस्टीज के हेल्थ केयर प्रोडक्ट AMLA-आंवला के बारे में जो कि एक बहुत ही जबरदस्त इम्यूनिटी बूस्टर है, और प्रकृति का एक अद्भुत उपहार है मनुष्य जीवन के लिए कहते हैं, बुजुर्गों की बात का और आंवले के स्वाद का पता बाद में ही चलता है
Amla-आंवला
दोस्तों आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी एक अनार सौ बीमार लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा फल है जो 100 बीमारियों की एक दवा है जी हां वह फल है AMLA-आंवला
AMLA-आंवला कोई आम फल नहीं है यह एक औषधीय गुणों से भरपूर फल है यह अनगिनत आरोग्य लाभों से परिपूर्ण है, आकार में बेशक छोटा है पर गुणों के मामले में इसकी कोई तुलना नहीं है, दोस्तों इंडिया में आंवले को अंग्रेजी में इंडियन गूसबेरी कहा जाता है ,और संस्कृत में AMLA-आंवला को अमृत फल भी कहा जाता है
आयुर्वेद में विभिन्न रोगों के इलाज और उपचार के लिए लगभग 5000 सालों से AMLA-आंवला का उपयोग किया जा रहा है और आयुर्वेद में आमला को एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान भी दिया गया है
इतने सारे गुणों से भरपूर आप समझ गए होंगे कि AMLA-आंवला हमें प्रकृति का दिया हुआ एक बेहतरीन तोहफा है और इसी तोहफे को वेस्टीज आपके लिए लेकर आया है कैप्सूल फॉर्म में वेस्टीज AMLA-आंवला में कई सारे पोषक तत्व और खनिज पदार्थ मौजूद हैं
AMLA-आंवला विटामिन सी का प्रचुर स्रोत है इसके अलावा इसमें
- विटामिन
- आयरन
- फाइबर
- फास्फोरस
- विटामिन ए
- पोटेशियम
- फोलेट
- जिंक
- विटामिन बी कंपलेक्स
- कैरोटीन
- प्रोटीन
- सोडियम
कैल्शियम प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है
यह पाचन के लिए प्रभाव कारी माना जाता है, AMLA-आंवला कई सारे आयुर्वेदिक फायदे को अपने अंदर समेटे हुए हैं, दरअसल इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज जैसी पेट संबंधित समस्याओं को ठीक करने का काम करता है
पेन किलर मेडिसिन, एंटीबायोटिक और ज्यादा शराब का सेवन टॉक्सिक पदार्थों का निर्माण करते हैं नियमित रूप से AMLA-आंवला का सेवन इन विषैले पदार्थों से लीवर को छुटकारा दिलाकर लीवर को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करता है, वेस्टीज AMLA-आंवला खाने से लीवर को शक्ति मिलती है लिवर मजबूत होता है ,इससे हमारे शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ यानी टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं आजकल की असंतुलित जीवनशैली के कारण लोगों का वजन मोटापा बढ़ने लगा है दिन-ब-दिन जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है वेस्टिज AMLA-आंवला कोलेस्ट्रोल को कम करता है और वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है
नियमित रूप से आंवले का सेवन करने से बुढ़ापा भी दूर रहता है ,मधुमेह बवासीर दिल की बीमारी और त्वचा के रोगों का इलाज इस में छुपा है, आपने सुना होगा कि एक वक्त था जब डायबिटीज एक उम्र हो जाने के बाद हुआ करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, आज की जीवन में कम उम्र में ही लोग डायबिटीज का शिकार हो जाते हैं, डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही काम की है, वेस्टीज AMLA-आंवला एसिडिटी की शिकायत होने पर वेस्टीज AMLA-आंवला का सेवन करने से बहुत फायदा होता है
किडनी संबंधित समस्याओं में AMLA-आंवला बेहद गुणकारी है नियमित आंवले का सेवन किडनी स्टोन से भी बचाता है AMLA-आंवला बहुत कारगर साबित होता है रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करता है और लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है
AMLA-आंवला में पाए जाने वाला विटामिन सी आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है AMLA-आंवला में मौजूद आयरन और कई सारे खनिज आंखों की कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं, इसका उपयोग मोतियाबिंद के उपचार में भी लिया जाता है, आंखों के लिए AMLA-आंवला अमृत समान है, दांतों में दर्द और केविटी होने पर भी AMLA-आंवला का सेवन किया जा सकता है, याददाश्त बढ़ाने के लिए AMLA-आंवला काफी फायदेमंद है
Also Read: - Noni The Miracle Food of the World
AMLA-आंवला सर्दी जुकाम और गले में खराश से भी बचाता है, AMLA-आंवला में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से रोकते हैं और शरीर को रेडिकल्स से मुक्त कराते हैं और एंटी उम्र के बढ़ते हुए प्रभाव को भी रोकता है
AMLA-आंवला सर्दी जुकाम और गले में खराश से भी बचाता है, AMLA-आंवला में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से रोकते हैं और शरीर को रेडिकल्स से मुक्त कराते हैं और एंटी उम्र के बढ़ते हुए प्रभाव को भी रोकता है
AMLA-आंवला कैल्शियम का अच्छा खासा प्राकृतिक स्रोत है, कैल्शियम हड्डियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व है कैल्शियम की कमी आपके हड्डियों को कमजोर कर सकती है हड्डियों के टूटने का डर रहता है कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ हड्डियों के विकास करने का भी काम करता है
AMLA-आंवला का सेवन आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ इम्यूनोमोड्यूलेटरी गुण मौजूद होते हैं, AMLA-आंवला हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, AMLA-आंवला में anti-inflammatory गुण भी मौजूद है खून में अशुद्धियाँ होने के कारण कई बार इसका असर त्वचा पर दिखने लगता है जैसे पिंपल निकलना चेहरे पर दाग धब्बे होना थकान होना, कमजोरी होना और पेट की समस्या होना आप अपने खून की अशुद्धियों से छुटकारा पा सकते हैं
AMLA-आंवला में सबसे बेहतरीन प्राकृतिक एंटी एजिंग गुण होते हैं त्वचा को बूढ़ा होने से रोकने में मदद करता है इसका उपयोग मुंहासे और अन्य तरह के त्वचा समस्याओं में किया जा सकता है, AMLA-आंवला के सेवन से आपके शरीर में तेजी से डिटॉक्सिफिकेशन शुरू हो जाता है, कैंसर से भी बचाता है वेस्टीज AMLA-आंवला चेहरे की चमक बरकरार रखती है
AMLA-आंवला में कई बेहतरीन औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देने में फायदेमंद होते हैं AMLA-आंवला को सफेद होने के लिए और उन्हें रूसी से बचाने के लिए किया जा सकता है यह बालों के स्वास्थ्य के लिए और बालों के विकास के लिए अच्छा फल माना जाता है इसलिए हेयर ऑइल्स में भी इसका उपयोग किया जाता है
जो लोग वेस्टीज बिज़नेस से जुड़े हैं वो लोग अपने सभी नए पुराने साथियों को ये AMLA-आंवला की जानकारी शेयर करें ताकि सही मार्गे दर्शन हो सके, दोस्तों इंरनेट पर हजारों लाखों जानकारियां हैं पर हमारी यही कोशिश है की यंहा हम आपको शार्ट और सिंपल तरीके से जानकारी दें ताकि ये एक ट्रेनिंग मॉडल भी बने सके
अगर आप अपने लीडर की जानकारी इंटरनेट पर पब्लिश करवाना चाहते हैं तो MyVestigeClub व्हाट्स ग्रुप में जानकारी शेयर करें
दोस्तों आपने अपना महत्वपूर्ण समय दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
इस सुपर फ़ूड सप्लीमेंट AMLA-आंवला को मंगवाने के लिए निचे कमेंट करें
Also Read: - Spirulina The Super Food, Noni The Miracle Food of the World, Vestige managment, Vestige MD Sir, Vestige Top Earner, Vestige Operation Director, Vestige IT Director
Also Read: - Spirulina The Super Food, Noni The Miracle Food of the World, Vestige managment, Vestige MD Sir, Vestige Top Earner, Vestige Operation Director, Vestige IT Director
👍👌
ReplyDeleteWonderful content . I appriciate the knowledge of author . I also want to suggest a article on " Health Care Products". I also Suggest a article on Personal Care. Please go through it and give me feedback if you like it.
ReplyDeletePost a Comment
Please do not Enter any Spam link in the comment box