नमस्कार दोस्तों

आशा करता हूँ आप सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे तो हर रोज कुछ सिख रहे होंगे।

दोस्तों आज हम बात करेंगे Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल के बारे में, अलसी होती क्या है, अलसी को हिंदी में तीसी के नाम से भी जाना जाता है और भारत के हर राज्ये में अलग-अलग नाम से जाना जाता है, इंग्लिश में इस को फ्लैक्सीड्स कहा जाता है लोग कई वर्षों से इसका उपयोग करते आए हैं और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल | Cardio Care | Vestige Healthcare Product


Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल: - इस रफ्तार भरी जिंदगी में किसी के पास इतना भी समय नहीं है कि वह अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें इस कारण उन्हें कई बीमारियां घेर लेती है ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आहार में किसी ऐसी चीज को शामिल करें जिससे आपको सही तरह के पोषण मिल सके और आप बीमारियों से दूर रहें

हमारा दिल हमारे शरीर में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है दिल शरीर में एक पंप की तरह काम करता है इसका काम होता है खून में ऑक्सीजन और पौष्टिक तत्व को खून के माध्यम से सारे शरीर में भेजना इस काम को ठीक से करने के लिए हमारी धमनियों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है लेकिन आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी और हमारे गलत खानपान और प्रदूषण, केमिकल के संपर्क में आने के कारण हमारी धमनियों में कोलेस्ट्रोल जमने लगता है


इसी कारण से हमारे खून को आसानी से बहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारे दिल के मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है और उसे खून को पंप करने के लिए ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है इसी कारण से स्टेमिना की कमी महसूस होती है और ज्यादा थकान का भी अनुभव होने लगता है इन चीजों को नजरअंदाज करते रहने से हमें ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है

आप सभी जानते हैं कि अगर हमें ब्लड प्रेशर की समस्या हुई तो हमें जीवन भर दवाइयों का सेवन करना पड़ता है ध्यान न दिए जाने पर आगे चलकर दिल के दौड़ा यानी हार्ट अटैक का भी खतरा हो जाता है

NGO प्लास्टिक या बाईपास सर्जरी के बाद भी दिल की हालत पहले जैसी नहीं हो पाती इन सब समस्याओं का समाधान प्रकृति ने हमें 5000 साल पहले ही दिया है अगर हम लिंसीड या Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल का सेवन लगातार करते हैं तो इसमें मौजूद ओमेगा 3, फैटी एसिड जमे हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और आगे जमने भी नहीं देता है,   Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल में  Fish oil-मछली के तेल के मुकाबले अलसी में 50% अधिक ओमेगा 3 और ओमेगा 6 ज्यादा पाया जाता है

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल | Cardio Care | Vestige Healthcare Product


पोषण विशेषज्ञों के अनुसार अच्छी सेहत के लिए Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल का सेवन करना बहुत ही महत्वपूर्ण है Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल लगभग शरीर की हर प्रणाली को लगभग जैसे दिल की नसें, रोग प्रतिरोधक प्रणाली, रक्त संचार प्रणाली, संतान उत्पत्ति प्रणाली, स्नायुन प्रणाली और जोड़ों को फायदा पहुंचाता है

बड़े हुए ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है नसों में खून के थक्के नहीं बनने देता इससे गुर्दा सही से काम करता है आंखों की रोशनी बढ़ाता है, रंग दोष भी दूर करता है, थकी मासपेशियां इसके सेवन से चुस्त दुरस्त हो जाती  है,  मोटापा भी कम करता है, पाचन को बढ़ाता है, वजन घटाता है, स्त्रियों को मासिक धर्म में होने वाली परेशानियों से भी निजात दिलाता है, डायबिटीज को कण्ट्रोल करता है और इंसुलिन की आवश्यकता को भी धीरे-धीरे कम कर देता है, गर्भावस्था में आसान होता है प्रसव में आसानी होती है और बच्चा भी स्वस्थ पैदा होता है

Also Read: - Vestige Top EarnerSpirulina The Super Food

Flex seed-फ्लेक्सीड: - अलसी गुणों का खजाना है पर कई लोग आज भी  इससे अनजान है, अलसी हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाकर स्वस्थ रहने में मदद करता है, शाकाहारी लोगों के लिए अलसी एक वरदान की तरह है क्योंकि मछली में पाए जाने वाला ओमेगा 3, फैटी एसिड, अलसी में मौजूद होता है वह भी मछली से 50 गुना ज्यादा इसमें लिगनेस, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबरअल्फ़ा, लिनोलिक एसिड भी मौजूद होता है जो आपके शरीर में होने वाली तरह-तरह की बीमारियां जैसे डायबिटीज, दिल की बीमारी, पेट की परेशानी और अन्य कई स्वास्थ्य समस्याओं को कम करता है

कोलेस्ट्रोल का रिड्यूस करता है जब आता है कुछ हैल्थी खाने की तो Flex seed-फ्लेक्सीड, अलसी के अच्छा ऑप्शन है  अलसी शरीर के हानिकारक कोलेस्ट्रोल को कम करता है और दिल की बीमारी का खतरा भी कम करता है आप हर रोज फ्लेक्ससीड आयल का सेवन करें इससे आपका कोलस्ट्रोल काफी हद तक कम होगा और आपको एनर्जी भी मिलेगी क्योंकि अलसी में फाइबर और ओमेगा-3 होता है जो आपको ऊर्जा देगा

Also Read: - Amla-The Immunity Booster, Aleovera

शरीर को स्वस्थ रहना है तो दिल को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है तनाव गलत खानपान और कई अन्य कारणों से हार्टअटैक और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है ऐसे में अगर आप Flex seed-फ्लेक्सीड का सेवन करना शुरू करें तो दिल की बीमारी का खतरा कम हो सकता है Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  में ओमेगा-3, फैटी एसिड मौजूद होता है जो कि जो दिल की बीमारी का खतरा कम करता है यह धमनियों के काम को भी सुधारता है एक और अध्यायन के अनुसार अगर कोई अल्फा लिनोलेनिक एसिड जो की एक तरह का ओमेगा 3 फैटी एसिड का प्रकार होता है उसका सेवन करें तो हार्ट अटैक का खतरा कम हो सकता है

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल | Cardio Care | Vestige Healthcare Product


Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल:-  बोन हेल्थ एक वक्त था जब हड्डियों का दर्द बढ़ती उम्र के निशानी हुआ करते थी लेकिन आज की डेट में लगभग हर कोई हड्डियों और जोड़ों के दर्द से परेशान है कभी पूरा दिन कुर्सी पर बैठे रहने से, कभी जरूरत से ज्यादा भागदौड़ करने से, कभी बदलते मौसम की मार से इसलिए जरूरी है कि आप पहले से ही सावधानियां बरतें और जोड़ों के दर्द के लिए Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  का सेवन करें आपको आराम मिलेगा, इसमें मौजूद ओमेगा 3, फैटी एसिड, एंट्रीइंफ्लामेन्ट्री होता है इससे गठिया की परेशानी कम हो सकती है इसलिए हम कह सकते हैं कि अलसी के इन्फ्लेमेंटरी गुण जोड़ों के दर्द या गठिया की बीमारी में काफी असरदार हो सकते हैं

ब्लड प्रेशर जैसे ही इंसान तनाव में आने लगता है उसके शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर लेती है और हाई ब्लड प्रेशर उन्हीं में से एक है, हाई ब्लड प्रेशर होने से दिल के दौरे का या ब्रेन हेमरेज होने के अलावा अन्य कई बीमारियां होने के खतरे बढ़ जाते हैं इसलिए रोज आप जितना हो सके व्यायाम करें और खान-पान का ध्यान रखें इसलिए आप अपने आहार में अलसी का सेवन करें, इसमें लिनोलिक एसिड, लिगनेन और फाइबर होता है जो कुछ हद तक ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है

Also Read: - Vestige Operation DirectorVestige IT Director

हम काम तो करते हैं लेकिन शारीरिक कम और मानसिक ज्यादा, ज्यादा समय पर लैपटॉप और कंप्यूटर के आगे गुजरता है इससे वजन कब बढ़ने लगता है पता नहीं चलता, साथ ही काम में अधिक व्यस्त होने के कारण  खाना पान पर ध्यान न देना बाहर का तला भुना खाना खाने से वजन बढ़ने लग जाता है और कई बीमारियां शरीर को घेर लेती है, ऐसे में अगर Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  का सेवन किया जाए तो यह परेशानियों को काम कर सकता है

Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो वजन को संतुलित रखने में मदद करता है इसके अलावा इसमें ओमेगा-3 फैटी, एसिड होता है जो की भूख को कम करने में सहायक होता है जिससे आपको वजन कम करने में मदद करता है

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल

Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल | Cardio Care | Vestige Healthcare Product


Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल में मौजूद लिगनेन कोशिकाओं को काम करने में मदद करता है जिस कारण आपका फैट कम हो सकता है लिगनेन, मेटाबोलिस्म को बढ़ाता है जिस कारण वजन कम हो सकता है इसके अलावा है अध्ययन में पता चला है कि Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  फैट निकालने में मदद करता है जिससे  शरीर में वसा की मात्रा कम कर सकता है

इन दिनों हर कोई मधुमेह से ग्रस्त है इसलिए जरूरी है कि वक्त रहते इस पर ध्यान दिया जाए और मधुमेह में अगर Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  का सेवन किया जाए तो ब्लड शुगर का स्तर कुछ प्रतिशत तक कम हो सकता है सबसे जरूरी बात इसमें म्यूसिलेज होता है जो एक प्रकार का फाइबर होता है यह पाचन को नियंत्रित कर खून में ग्लूकोज को बैलेंस करता है

Also Read: - Why Network Marketing क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग 

अलसी भले ही दिखने में छोटी है लेकिन इसके बीज के फायदे अनेक है अलसी के औषधीय गुण बीमारियों पर रामबाण की तरह काम करते हैं अलसी को अपने जीवन में जरूर शामिल करें

कई लोग पेट संबंधी समस्या से परेशान हैं इसका कारण है सही वक्त पर खाना न खाना ज्यादा तेल मसाले वाला खाना खाना या बाहर का तला भुना खाना जो पेट की समस्या लोगों में आम हो गया है लेकिन हम अनदेखा नहीं कर सकते अगर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो यह पेट में सूजन या अल्सर का रूप ले सकती है

इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने खान पान में सुधार करें और आहार में Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  शामिल करें पेट की सूजन को ठीक करें इसके अलावा भी Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  के कई फ़ायदे हैं जैसे की लिवर के लिए, किडनी के लिए, रोग प्रतिरोधक सिस्टम को ठीक करने के लिए सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश अस्थमा कान में दर्द दांत में दर्द स्किन प्रॉब्लम्स में भी Flex seed Oil -फ्लेक्सीड आयल  बहुत फायदेमंद होता है

अलसी के औषधीय गुण मनुष्य के लिए अमृत से कम नहीं है इसलिए दोस्त है वेस्टीज ने फ्लेक्ससीड को  कैप्सूल फॉर्म में बनाया है जिन्हें रखना ले जाना और पचाना काफी सरल होता है वेस्टीज फ्लेक्ससीड कैप्सूल बनाने में क्वालिटी को पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है चाहे वह उगना हो तोड़ना व स्टोर करना हो या फिर मनुफैक्टरिंग, क्वालिटी को अधिक महत्व दिया जाता है

Vestige Flex Oil Capsule - फ्लेक्स आयल कैप्सूल को लेने का तरीका: - सुबह दोपहर शाम खाना खाने के बाद 1-1 कैप्सूल

जो लोग वेस्टीज बिज़नेस से जुड़े हैं वो लोग अपने सभी नए पुराने साथियों को ये Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल  की जानकारी शेयर करें ताकि सही मार्गे दर्शन हो सके, दोस्तों इंरनेट पर हजारों लाखों जानकारियां हैं पर हमारी यही कोशिश है की यंहा हम आपको शार्ट और सिंपल तरीके से जानकारी दें ताकि ये एक ट्रेनिंग मॉडल भी बने सके

अगर आप अपने लीडर की जानकारी इंटरनेट पर पब्लिश करवाना चाहते हैं तो MyVestigeClub व्हाट्स ग्रुप में जानकारी शेयर करें

दोस्तों आपने अपना महत्वपूर्ण समय दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे

इस सुपर फ़ूड सप्लीमेंट Flex Oil Capsule -फ्लेक्स आयल कैप्सूल को मंगवाने के लिए निचे कमेंट करें

Post a Comment

Please do not Enter any Spam link in the comment box

Previous Post Next Post