नमस्कार दोस्तों

आशा करता हूँ आप लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित होंगे और इन दिनों कुछ सिख कर बिता रहे होंगे 

आज हम बात करने वाले हैं नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में अपना भविष्य बनाने वाले इस पावर फुल सिस्टम को दुनिया की सामने प्रत्यक्ष रूप से अपनी सफलता को शाबित करने वाले, जो अपने अटल विस्वास से लाखों लोगों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आए, जी हाँ हम बात कर रहे हैं 

श्री सिद्धार्थ सिंह जी 

Mr. Siddharth Singh Top Earner Vestige 1.68 Cr | श्री सिद्धार्थ सिंह 1.68 Cr करोड़ की कहानी


इन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में डायरेक्ट सेलिंग को ज्वाइन किया और एक डिस्ट्रीब्यूटर बन गए, सर ने उस समय कॉलेज की पढाई खत्म किया ही था।

उनकी पूजनीय माता जी ने 48 साल की उम्र में अपनी 22 साल की नौकरी गवाने के बाद इस बिज़नेस को समझकर ज्वाइन किया और बाद में उनकी माता जी ने श्री सिद्धार्त जी को नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की सफलता और पोटेंशल को समझते हुए इतनी छोटी उम्र में ज्वाइन करवाया तब लोगों ने उन्हें कहा था की अपने बेटे की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं उनकी शादी होने में सिर्फ इस बात की अड़चन थी की जो लड़का कर रहा है उसमे कोई भविष्य नहीं है 

Mr. Siddharth Singh Top Earner Vestige 1.68 Cr | श्री सिद्धार्थ सिंह 1.68 Cr करोड़ की कहानी

श्री सिद्धार्थ सिंह जी एवं श्रीमती चंचल सिंह जी

 श्रीमती चंचल सिंह जी अध्यपिका थी और शादी के बाद नेटवर्क मार्केटिंग को जानने का मौका मिला उन्हें, वो बताती हैं की श्री सिद्धार्त सिंह जी शुरू से ही बड़े बड़े सपनों की बात किया करते थे हमेशा सबसे अच्छा और सबसे ऊपर वाले पोजीशन पर होने की चाहत और जूनून था उन अंदर  यही बातें श्रीमती चंचल जी को बहुत एक्साइटेड करती थी 

लेकिन सर ने फैशला लिया था की इसमें अपना करियर बनाना है, कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद वो कंही भी जा सकते थे कुछ भी कर सकते थे  जैसे-जैसे समय बीतता गया इनको अपनी मेहनत में सफलता हासिल होने लगी थी लेकिन लगातार बनाए रखना आसान काम नहीं था। लगातार सभी तरह से प्रयास करने पर भी, जितनी सफलता की चाहत थी उतनी पाने में असमर्थ थे जो लक्ष्य ले कर चल रहे थे उसकी तलाश जारी थी

उन्होंने 10 साल तक एक अन्य कंपनी में काम किया और कुछ हद तक सफलता पाई इस सिस्टम के लाइफ स्टाइल को मेन्टेन करने के लिए लोगों को विस्वास दिलाने के लिए वंहा से स्कोडा गाड़ी लिया और ग्रेटर नॉएडा में घर लिया लोगों को सीखाने के लिए एजुकेशन सिस्टम में अपने पैसे भी लगाए ताकि वो सफल हो सके पर बहुत मेहनत करने के बावजूद भी इनकम स्टेबल नहीं रह पा रही थी 

एक समय ऐसा भी आया जब उनको ये लगने लगा था की डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो सकता इस सिस्टम में सिर्फ कम्पनियाँ ही पैसा कमाती है डिस्ट्रीब्यूटर पैसा नहीं कमाते 

Mr. Siddharth Singh Top Earner Vestige 1.68 Cr | श्री सिद्धार्थ सिंह 1.68 Cr करोड़ की कहानी


इतने साल काम करने पर उन्होंने खुद को बहुत प्रशिक्षित किया और लोगों को भी सिखाया पर जो बदलाव लोगों की जिंदगी में देखना चाहते थे जंहा पहुंचना चाहते थे  कंही न कंही मिसिंग था, कह सकते हैं की सफलता के साथ साथ बहुत असफलता भी मिली रही थी

यंहा तक की एक समय ऐसा भी आया जब नौकरी करने की सोच रहे थे और डायरेक्ट सेलिंग छोड़ने का भी विचार चल रहा था क्योंकि बैंक वालों ने उनके घर पर नोटिस चिपका दिया था क़िस्त न जाने की वजह से 

फरवरी 2008 में वो वेस्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली सर से मिलकर नौकरी मांगने के लिए गए और अपना नेटवर्क मार्केटिंग अनुभव सर से साझा किया सर उनके बारे में पहले से भी बहुत कुछ जानते थे

श्री सिद्धार्थ सर ने बताया की 10 सालों से मैंने अपना एडुकेशन सिस्टम चलाया है लोगों को मैं बहुत अच्छी ट्रेनिंग दे सकता हूँ आपकी कंपनी बहुत अच्छा कर रही है मुझे अपने यंहा ट्रेनर की नौकरी दे दीजिये, श्री गौतम बाली सर ने भी उनकी ट्रेनिंग बहुत बार सुन रखी थी सर उनकी रेस्पेक्ट करते थे हमेशा, उनके जूनून और पैशन को जानते थे श्री गौतम बाली सर ने उनसे कहा की शेर को कभी पिंजरे में नहीं डाला जाता 

उनको विश्वाश दिलाया की आपने 10 साल अपना सिस्टम अपनाया है 6 महीने वेस्टीज के सिस्टम से काम कर लो जिंदगी भर पैसे की कभी दिक्कत नहीं होगी बाली सर ने नेटवर्क मार्केटिंग की परिभाशा बदल दी सच बोलना सिखाया, सच को फेस करना सिखाया, सच पर डटे रहना सिखाया 

एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात जो बाली सर ने कहा की शेर अगर एक बार खून को चख ले तो वो कभी घास नहीं खायेगा कोई व्यक्ति अगर डायरेक्ट सेल्लिंग में आ गया और इसकी क्षमता समझ गया इस सिस्टम के अंदर कितनी इनकम है कितनी ग्रोथ है कितनी सिक्योरिटी है परिवार के लिए एक बारी मेहनत करनी है आने वाली कई पुस्तें इस को करके इनकम पाएगी और उनका भविष्य हम सुरक्षित करेंगे ये चीज़ जिसने समझ ली फिर वो इंसान कभी भी डायरेक्ट सेल्लिंग को छोड़ के जा नहीं जाएगा   

जब उन्होंने वेस्टीज ज्वाइन किया था तब उनके पास पुरे पैसे भी नहीं थे प्रोडक्ट खरीदने के लिए  

वेस्टीज में आने के बाद उन्होंने ये शाबित कर किया उनका 7वें महीने का पेआउट 3 लाख रुपए से ज्यादा था और फिर वो रुके नहीं उन्होंने उस चेक को एक करोड़ अड़सठ लाख रुपए से ज्यादा में बदल दिया आज उनके पास चार गाड़िया है जिनमे Mercedes और Volvo जैसी गाड़िया शामिल है उनका नेटवर्क पुरे हिन्दुस्तान में है अब तो भारत से बाहर भी है 

Mr. Siddharth Singh Top Earner Vestige 1.68 Cr | श्री सिद्धार्थ सिंह 1.68 Cr करोड़ की कहानी


श्री सिद्धार्थ सिंह जी  का मानना है 

वेस्टीज व्यवसाय शुरू करना मेरे लिए एक जीवन बदलने वाली घटना थी; कंपनी ने मुझे प्रसिद्धि, स्वास्थ्य, धन और कल्याण दिया है। मुझे आर्थिक आजादी देने के लिए वेस्टीज का शुक्रिया अदा करता हूं और वेस्टीज परिवार का हिस्सा होने पर मुझे बेहद गर्व महसूस होता है।

आज उनकी टीम में 2 लाख, 5 लाख, 10 लाख, 20 लाख, 25 लाख कमाने वालों बहुत से लोग हैं लग्जरी कार एचीवर 120 से भी ज्यादा है और हाँ 1 लाख 50 हज़ार कमाने वालों की तो गिनती ही नहीं है

दोस्तों इतनी बड़ी पर्सनेलिटी के बारे में जितना जाने उतना कम है आज श्री  सिद्धार्थ सर अपने अनुभव से लगातार ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लाने में अग्रसर हैं

उनके ट्रेनिंग मॉडल जो की खाश तरह से उन्होंने डिज़ाइन किया है 
1. Success By Choice
2. Meet The Millionaire
3. Leader Ship Development Program
4. Success Seminar
And Many More...

दोस्तों जो लोग वेस्टीज बिज़नेस में ज्वाइन हैं इस तरह की जानकारी को अपने Downline को अवशय दें ताकि उनको विश्वाश हो सके की कुछ भी इस दुनिया में संभव नहीं है इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं

आपने अपना समय दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

हाँ आप भी अगर अपने लीडर की कहानी हमारे ब्लॉग पर चाहते हैं तो कृपया करके हमारे What'sapp Group MyVestigeClub Group में शेयर करें 

Please Subscribe the Blog to get Information first on your mail box...And also share or comment your point of views so we could make it more Realistic


आपने अपना समय दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें Comment करें


9 Comments

Please do not Enter any Spam link in the comment box

  1. Replies
    1. Thank You So Very Much for Your Appreciation..

      Delete
  2. Everyones can success through this Business

    ReplyDelete
  3. What is the Turnover of Vestige?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Last Year The Turnover of Vestige Marketing Pvt. Ltd. #2200Cr.+

      Delete
  4. Ek grib insaan ke liye apni jindgi badlne ka is se achha koi mouka nhi ho skata I like it vestige good vestige

    ReplyDelete
  5. Neetu parashar balmeet Kaur mam good morning sir

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not Enter any Spam link in the comment box

Previous Post Next Post