नमस्कार दोस्तों
आशा करता हूं आप सभी लोगों अपने अपने घरों में स्वस्थ होंगे और कुछ ना कुछ सीख रहे होंगे
आज हम बात करेंगे NONI/नोनी की जिसमे डेढ़ सौ से अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं, यह फल दक्षिण पूर्व एशिया जैसे गर्म प्रदेशों में पाया जाता है, नोनी फल को बहुत ही पावरफुल इम्यूनिटी बूस्टर माना जाता है
दोस्तों प्रकृति की गोद में कई जड़ी बूटियों का खजाना छुपा है और इनके उपयोग से हम कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम इन्हे अनदेखा कर देते हैं और इन्हीं जड़ी बूटियों में से एक है नोनी जितना प्यारा इसका नाम है, उतने ही अच्छे इसके गुण है, नोनी एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसका फल पत्ते जड़े शाखा या यूं कहें कि उसका हर एक भाग काम का है
NONI/नोनी का मतलब ही होता है, NONI - NO ऑपरेशन NO इंजेक्शन इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंडा सिट्रीफोलिया है, इसको भारत में अच या मल्वरी के नाम से भी जाना जाता है, यह एक अनानास प्रजाति का पौधा है
दोस्तों प्रकृति की गोद में कई जड़ी बूटियों का खजाना छुपा है और इनके उपयोग से हम कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम इन्हे अनदेखा कर देते हैं और इन्हीं जड़ी बूटियों में से एक है नोनी जितना प्यारा इसका नाम है, उतने ही अच्छे इसके गुण है, नोनी एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसका फल पत्ते जड़े शाखा या यूं कहें कि उसका हर एक भाग काम का है
NONI/नोनी का मतलब ही होता है, NONI - NO ऑपरेशन NO इंजेक्शन इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंडा सिट्रीफोलिया है, इसको भारत में अच या मल्वरी के नाम से भी जाना जाता है, यह एक अनानास प्रजाति का पौधा है
NONI-नोनी
NONI-नोनी: - हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए पी जे अब्दुल कलाम जी ने इस चमत्कारी पौधे के ऊपर खुद भी रिसर्च किया और इसको The Miracle Food Of The World का दर्जा दिया, इसके अलावा सन 1953 में बायोकेमिस्ट डॉ. राल्फ हेनिक ने इस फल के रसायनो पर शोध शुरू किया था और पाया की नोनी में जेरोनाइन का एल्कलायड प्रचुर मात्रा में होता है, जो कोशिकाओं के छिद्रों को बढ़ाने में मदद करता है ताकि पोषक तत्व आसानी से कोशिकाओं में जा सके
दोस्तों हमें पांचवी छठी क्लास में पढ़ाया गया है कि हमारी जो कोशिकाएं होती है वह C आकार की होती है कोशिका हमारे शरीर का जड़ होता है, जो हमारे शरीर में पोषक तत्व को अवशोषित या गृहण करने का काम करता है और हमारे शरीर में पोषण पहुंचाने का कार्य करता है
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खाने पीना सही समय पर नहीं हो पता है जिसकी वजह से हमारी कोशिकाएँ दिन ब दिन खराब होती जाती है और एक स्वस्थ कोशिका ही दूसरे स्वस्थ कोशिका को जन्म दे सकती है, एक ख़राब कोशिका ख़राब को ही जन्म देगी तो जंहा पर पोषण की कमी हुई वंहा पर धीरे धीरे समस्या होना शुरू हो जाता है, हमारा शरीर प्रकीर्ति की बेजोड़ रचना है सही पोषण और देखभाल मिलने पर समस्या कभी आ ही नहीं सकती
लेकिन खेतों में अत्यधिक रसायनों का प्रयोग की वजह से धीरे-धीरे जेरोनाइन की मार्त्र खत्म हो रही है, खराब खाने पीने की आदत की वजह से हमारी कोशिकाओं का मुंह बंद हो जाता है और खाने को सही से अवशोषित नहीं कर पाता है जिसकी वजह से अनेकों प्रकार की बीमारियां शुरू हो जाता है
दोस्तों एक उदाहरण से समझते हैं, अगर एक गिलास को उल्टा करके रख देंगे और उसमें कितना भी पानी डालेंगे तो वह कभी नहीं भरेगा, इसी तरह से जब हमारी कोशिकाओं का मुंह बंद हो जाता है तो चाहे आप कितना भी अच्छी से अच्छी चीजें खा ले लेकिन वह आपके खाने को अवशोषित नहीं करेगा तो शरीर में स्वास्थ सम्बन्थित समस्या आने लगता है , आपका शरीर धीरे धीरे अनेक बीमारियों को निमंत्रण देता है और आपका इम्यूनिटी सिस्टम को कमजोर करता है मतलब रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देता है
नोनी में अनानास से 40 गुना ज्यादा ज़ेरोनाइन पाया जाता है, ज़ेरोनाइन हमारी कोशिकाओं का मुंह खोल देता है और इसकी साफई करता है, इस वजह से कोशिकाएं पूरी तरह से पोषक तत्व को अवशोषित कर पाती है और स्वस्थ रहती हैं और आप धीरे-धीरे स्वस्थ होने लग जाते हैं और बीमारियां आपसे दूर हो जाती हैं
शरीर में कोशिकाओं का बहुत बड़ा महत्व होता है, लेकिन यह कोशिकाएं सही से काम करें इसके लिए हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में ज़ेरोनाइन का होना आवश्यक है, ज़ेरोनाइन हमारे शरीर में प्रोटीन की सहायता करता है ताकि प्रोटीन हमारे शरीर में अलग-अलग कार्य को ठीक से कर सके, पोटेशियम से भरपूर नोनी में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, इम्यूनिटी बूस्ट, करने वाले प्राकृतिक गुण मौजूद हैं
शरीर में कोशिकाओं का बहुत बड़ा महत्व होता है, लेकिन यह कोशिकाएं सही से काम करें इसके लिए हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में ज़ेरोनाइन का होना आवश्यक है, ज़ेरोनाइन हमारे शरीर में प्रोटीन की सहायता करता है ताकि प्रोटीन हमारे शरीर में अलग-अलग कार्य को ठीक से कर सके, पोटेशियम से भरपूर नोनी में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, इम्यूनिटी बूस्ट, करने वाले प्राकृतिक गुण मौजूद हैं
इसीलिए नोनी का लगातार सेवन करने से हमारे शरीर की संचार प्रणाली इम्यून सिस्टम, पाचन तंत्र, बालों और त्वचा के टिशूज के साथ-साथ कोशिकाओं में भी बढ़ा देती है
दोस्तों हम सभी यह जानते हैं की इम्यून सिस्टम का मजबूत होना ही एक स्वस्थ शरीर की निशानी है, बच्चों को अक्सर बीमारियां जकड़ लेती हैं क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है
यही नहीं दोस्तों नोनी डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी लाभदायक है, ये रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को बैलेंस कर देता है, आजकल 75% लोग मोटापे से बहुत परेशान है, नोनी कैलोरीज बर्न करता है जिससे मोटापा कम होता है, याददाश्त और एनर्जी को भी बढ़ाता है
दमा और स्वास्थ्य संबंधी रोगों में भी बहुत लाभदायक है, नोनी इसके अलावा त्वचा रोग, हाई ब्लड प्रेशर, माइग्रेन इन सभी में फायदा पहुंचाता है नोनी
नोनी अर्थराइटिस यानि जोड़ों के दर्द, अर्थराइटिस के रोग के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उन लोगों के लिए नोनी बहुत फायदेमंद हो सकता है, नोनी के रस में एंटी अर्थराइटिस गुण होते हैं पुराने गठिया के शिकायत को भी ठीक कर सकता है
इस जिंदगी का भरपूर फायदा उठाने के लिए एक स्वस्थ शरीर का होना बहुत ही आवश्यक है इतने सारे गुणों को एक कैप्सूल में कैद कर के वेस्टीज ने आप तक पहुंचाने का काम किया है
एक स्वस्थ मंगलमय जीवन के लिए नोनी कैप्सूल को अपनी जिंदगी का हिस्सा जरूर बनाएं सुबह और शाम एक-एक कैप्सूल खाने के आधे घंटे पहले आप ले सकते हैं
जो लोग वेस्टीज बिज़नेस से जुड़े हैं वो लोग अपने सभी नए पुराने साथियों को ये जानकारी शेयर करें ताकि सही मार्गे दर्शन हो सके, दोस्तों इंरनेट पर हजारों लाखों जानकारियां हैं पर हमारी यही कोशिश है की यंहा हम आपको शार्ट और सिंपल तरीके से जानकारी दें ताकि ये एक ट्रेनिंग मॉडल भी बने सके
अगर आपने अपने लीडर की जानकारी इंटरनेट पर पब्लिश करवाना चाहते हैं तो MyVestigeClub व्हाट्स ग्रुप में जानकारी शेयर करें
दोस्तों आपने अपना महत्वपूर्ण समय दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें
इस फ़ूड सप्लीमेंट को मंगवाने के लिए निचे कमेंट करें
Also Read: - Spirulina, Vestige Management, Vestige MD Sir, Vestige Top Earner, Vestige Operation Director, Vestige IT Director, Why Network Marketing, Why Being Digital, Multi Level Marketing
Post a Comment
Please do not Enter any Spam link in the comment box