नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका, आज हम बात करने वाले हैं वेस्टीज कोशिकीय पोषण पद्धति के बारे में हैं, Vestige Cellular Nourishment Therapy कोशिकीय पोषण पद्धति (CNT Training) वेस्टीज कोशिकीय पोषण पद्धति, वेस्टीज के फ़ूड सुप्प्लिमेंट्स जिसके ऊपर काम करता है कोशिकाएं जिसके ऊपर सारा शरीर टिका है हुआ है उसके पोषण के बारे में बात करेंगे
Vestige Cellular Nourishment Therapy
Cellular Nourishment Therapy कोशिकीय पोषण पद्धति क्या है
इंसान का शरीर 63 खरब से भी अधिक कोशिकाओं से मिलकर बना हुआ है जो कि हमारे खराब खाने पीने की आदतों की वजह से बीमार पड़ जाते हैं, हमारा इम्यूनिटी सिस्टम, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाता है जिसकी वजह से हमें कोई भी मौसमी बीमारी लगने लग जाती है, हम जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं अगर कोई वायरल फैला हुआ है तो हमें जल्दी लग जाता है, आपने देखा होगा घर में कोई एक व्यक्ति को जुखाम हुआ तो धीरे-धीरे पूरे परिवार को हो जाता है
किसी एक व्यक्ति को बुखार हुआ तो पूरे परिवार को हो जाता है यह सब क्या है यह सब रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने की वजह से ही होता है, आपको अपने ताकत की जांच करनी है तो आप तीन चार मंजिल सीढ़ी चढ़कर देख लीजिए, दो-चार किलोमीटर भागकर देख लीजिए आप कितने स्ट्रांग है अंदर से आपको खुद ही पता चल जाएगा
Also Read: Vestige Neem, Aleovera, Amla
आपने देखा होगा पहले जमाने के लोग 100-50 किलो माथे पर लादकर जाने कितने किलोमीटर तक चले जाते थे और आज जितनी ज्यादा सुविधाएं बढ़ रही है, जितनी जानकारी बढ़ रही है उतनी ही प्रॉब्लम बढ़ रही है, लोग कमजोर होते जा रहे हैं क्योंकि उनको जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल रहा है पहले जो खानपान विटामिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट मिलता था आज खेतों में अत्यधिक रसायनों के प्रयोग से फर्टिलाइजर के प्रयोग से खानपान की चीजों में पोषक तत्व गायब होता जा रहा है
जानकारी की बात करें तो पहले पुरे शरीर को जांचने के लिए केवल एक ही वैद जी हुआ करते थे जो सिर्फ हमारे शरीर की एक नाड़ी को टटोल कर पुरे शरीर की समस्या बता दिया करते थे, पर आज के युग में पुरे शरीर के लिए अलग-अलग स्पेशिलिस्ट डॉक्टर हैं, फिर तो बदलते ज़माने के साथ ये सब कम हो जाना चाहिए था फिर क्यों बढ़ रहा रहा कभी सोचा है आपने, एक बार नज़र घुमा के देखिये अपने आस-पास आपको बच्चे के डॉक्टर अलग मिलेंगे, आँखों के अलग, दांतों के अलग, शरीर के लिए अलग-अलग भाग के लिए बेस्ट एंड क्वालिफाइड डॉक्टर्स हैं
क्या आप जानते हैं कि अगर हम अपने शरीर का ठीक से ध्यान रखें सही पोषक तत्व खुराक अगर मिले तो हम बीमार ही नहीं पड़ेंगे, इसी को देखते हुए Vestige Marketing Pvt. Ltd. वेस्टीज कंपनी भारत में आपके लिए लेकर आया Cellular Nourishment Therapy कोशिकीय पोषण पद्धति
हमारे शरीर की बनावट में सबसे पहले हमारी कोशिकाएं बनती है, कोशिकाएं से बनते हैं उत्तक, उत्तक से बनते हैं अंग और अंग से बनते हैं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होती है
जैसे कि शुद्ध हवा, शुद्ध पानी, शुद्ध खाना, मिल रहा है क्या आपको, ये भी सोचिये आज नहीं मिल रहा है तो क्या आगे मिल पायेगा, एक बार आप सोच कर देखिए, शुद्ध हवा की बात करें, पहले के जमाने में लोग हवन करवाया करते थे उसमें बहुत तरह की लकड़ियां डाली जाती थी बहुत तरह के हवन सामग्री डाली जाती थी जिससे वातावरण शुद्ध हो जाया करता था
बात करते हैं पानी की, क्या आप शुद्ध पानी पीते हैं पहले के लोग नलके का पानी पीते थे, कुएं का पानी पीते थे नदियों का पानी पीते थे लेकिन आज का वातावरण इतना खराब हो गया है कि लोग फिल्टर वाला पानी पीते हैं,आ-रो वाला पानी पीते हैं क्यों, क्योंकि लोग जागरूक हो चुके हैं, आज की तारीख में जीवनयापन के लिए पानी खरीद कर भी पिया जाता है
Vestige Cellular Nourishment Therapy
बात करें शुद्ध खाना की पहले लोग छप्पन भोग बनाया करते थे भगवान को खिलाने के लिए, तो क्या लगता है आपको भगवान खाते थे, भगवान तो खाते नहीं थे, इसी बहाने इंसान को सभी तरह के खानपान प्राप्त हो जाए करते थे जो उनके शरीर के पोषक तत्वों को पूर्ति करते थे
आइये इस एक उदहारण से समझते हैं
आप लोग किसी न किसी घर में ही रहते होंगे, तो यंहा एक सवाल है आपसे की जब हम घर बनवाते हैं तो हमें किन-किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है, जी हाँ आपने बिलकुल सही कहा, ईंट, रोड़ी, डस्ट, सीमेंट, सरिया इत्यादि, पर यंहा आपसे फिर एक सवाल है, ये जो भी चीज़ें हम घर बनवाने में लगाते हैं ये किस क्वालिटी/गुणवत्ता का लगाते हैं
जी हां आपने बिलकुल सही कहा बहुत ही बेहतरीन गुणवत्ता का, पर हम ऐसा क्यों करते हैं, ताकि ये बहुत ही लम्बे समय तक चले, दोस्तों उसी तरह हमारा शरीर भी एक बिल्डिंग ही है, जिसको सभी पोषण देने से ये लम्बे समय तक चलता है, लेकिन होता क्या है, हम देते क्या हैं अपने शरीर में, इंसान अपने जीभ का गुलाम है ज्यादातर लोग वही खाते हैं जो टेस्ट पसंद आता है, फिर चाहे वो शरीर के लिए फायदेमंद हो या नुक्सान दायक बात थोड़ी करवी है लेकिन सच है
जब कोशिकाओं को परिपूर्ण पोषक तत्व नहीं मिल पता है तो कोशिकाएं धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है और ख़राब होने लगती है, एक कमजोर कोशिका दूसरे कमजोर कोशिका को ही जन्म देती है जिसका असर हमारे शरीर पर नज़र आने लगता है
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्राधिकारी स्वस्थ रहने के लिए इन सभी पोषक तत्वों के सेवन की सलाह देते हैं और ये सभी पोषक तत्व हमें अलग-अलग तरह के फल, मेवे, हरी सब्जियों और दालों हैं जिससे कि मनुष्य के जीवन में वह ताकत व स्फूर्ति बनी रहे, प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है जिससे एक मनुष्य का जीवन स्वस्थ रहे साधारण रहे, लेकिन क्या ये एक साधारण मनुष्य के लिए लेना हर रोज संभव है, चाहते तो हैं पर हर रोज ले नहीं पाते
इन तत्वों की मात्रा शरीर में असंतुलित होने पर ऊर्जा में कमी हो जाती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो जाती है इंद्रियों की कार्य क्षमता में कमी हो जाती है, शरीर का असंतुलित विकास होने लगता है, आपने देखा होगा जरूर कोई लंबा हो रहा है, कोई छोटा हो रहा है, कोई मोटा हो रहा है, कोई पतला हो रहा है, तो यह सब क्या है
Also Read: - Flex Oil- Cardio Care, Zeta Special Tea
बीमारी बढ़ने के और भी बहुत से कारण हैं जिनमें से महत्वपूर्ण कारण है खेती में हानिकारक रसायनों का प्रयोग, खाद उत्पादों में मिलावट होती है, वातावरण में भी प्रदूषण है, भोजन में अनियमितता है, पैक भोजन का प्रचलन भोजन पकाने का तरीका, भोजन को प्राकृतिक रूप से ना लेना, मतलब यह है कि भगवान ने आपको दांत कितने दिए हैं, 32 और हम उस खाने को जब खाते हैं तो हम उसको कितनी बार चबाते हैं
समय के अभाव के कारण हम ठीक से खाने को चबाते भी नहीं है जिसके कारण हमारे शरीर में खाना जाकर जो पोषण देना होता है वह ठीक से नहीं दे पाता, इन सभी आवश्यकता को भाँफते हुए Vestige Marketing Pvt. Ltd. वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड लेकर आया है आपके लिए डाएट्री न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट जो की कोई दवाई नहीं है एक आहार पूरक है जो एक स्वस्थ आदमी खाएगा तो कभी बीमार नहीं पड़ेगा और अगर एक बीमार आदमी उसको लेता है तो वह भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा
यह डाएट्री न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट 100% शुद्ध आयुर्वेदिक है और कैप्सूल फॉर्म में बनाए गए हैं, कैप्सूल फॉर्म में क्यों बनाया गया है क्योंकि जो भी इसको ले उसको जीभ का स्वाद न लगे, क्यूंकि हमें पता है की आयुर्वेदि चीज़ें जैसे की Neem-नीम, Aleovera-एलोवेरा, Flex Oil - अलसी, Noni- नोनी, Spiriluna - स्पिरुलिना, Amla-अमला ये सब खाने या पिने में बहुत कर्वे स्वभाव के होते हैं इसलिए इसको लम्बे समय तक कोई भी नहीं लेना चाहता
ये डाएट्री न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट आहार पूरक का काम करता जिसको अगर आप अपने थाली का हिस्सा बनाते हैं तो आपके जीवन में सेकड़ो तरह की बिमारियों से छुटकारा मिल सकता है और आप स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते हैं
इसी तरह की वेस्टीज बिज़नेस रिलेटेड इनफार्मेशन के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ताकि नई पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिल जाए और ब्लॉग पर आप आते रहे हम हमेशा इसी तरह की बेसिक इंफोमशन अपडेट करते रहेंगे
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें, आपकी राय-विचार सराहनीय होगी, कमेंट करके जरूर बताएं
Also Read: - Spirulina The Super Food, Noni The Miracle Food of the World, Vestige management, Vestige MD Sir, Vestige Top Earner, Vestige Operation Director, Vestige IT Director
Post a Comment
Please do not Enter any Spam link in the comment box