नमस्कार दोस्तों

आशा करता हूँ की आप सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित और स्वस्थ होंगे, जैसा की आप सभी जानते हैं की आज जो परिस्थिति है हम सभी लोगों को ना चाहते हुए भी अपने सभी मित्र परिवार और जानकारों से दूर रहना पड़ रहा है और ये स्थिति सारी दुनिया में है

ऑनलाइन/डिजिटल होना जरुरी क्यूँ है

➤ 90% नौकरी पर डिपेंड रहने वाले लोग कुछ नहीं कर पा रहें  हैं

➤ स्कूलों में पढाई नहीं हो पा रही है

➤ छोटे−मोटे बिज़नेस ठप पड़ गए हैं

➤ बड़ी−बड़ी फैक्ट्रियों का काम रुक गया है


डिजिटल होना जरुरी क्यूँ है | Why Need To Be Digital



दोस्तों यँहा समझने की बात यह है की कुछ लोग इस समय को एक नया अवसर मान कर अपने जिंदगी को ओर बेहतर बनाने के लिए नए प्रयास करेंगे ओर कुछ लोग इस समय को सदी का सबसे बुरा दौर मान कर अपने हाँथ पर हाँथ धर कर ये समय के गुजर जाने का इंतज़ार करेंगे

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको यही बताना चाहता हूँ की जो लोग समय की साथ अपने आप को बदलाव में ढालते हैं वो इस दुनिया के साथ कदम से कदम मिला के चलते हैं

ऑनलाइन/डिजिटल होने के फायदे

➤ लोग आज घर बैठे कुछ नया सिखने का विकल्प तलाश रहे हैं अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं नया सिखने के लिए यूट्यूब विडिओ का सहारा ले रहे हैं 

➤ अपने ज्ञान को दूसरों से बाँट कर इस समाज में बदलाव लाने के लिए नए कदम उठा रहे हैं जिनमे कुछ बड़े नाम हैं डॉ. उज्जवल पाटनी सर और डॉ. विवेक विंद्रा सर हैं

➤ नए−नए बिज़नेस अवसर को Zoom App/Webex विडिओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से घर बैठे समझाया−सिखाया जा रहा है 

➤ बहुत से स्कूलों और टूशन सेंटर की पढाई ऑनलाइन करवाया जा रहा है 

➤ ऑनलाइन पेमेंट के बहुत विकल्प होने की वजह से जरुरी भुगतान किया जा रहा है

➤ ऑफिस का काम घर से किया जा रहा जा रहा है

➤ जो लोग अपने परिजनों से दूर हैं वो विडिओ कॉलिंग सुविधा के माध्यम से टच में हैं 

➤ ऑनलाइन कोर्सेज करवाए जा रहे हैं


➤ ऑनलाइन किताबें पढ़ी जा रही है जिनको पढ़ना पसंद नहीं है उनके लिए ऑडियो बुक के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं जैसे की आप KUKU.FM सुन सकते हैं

ये ऐसे विकल्प हैं जिसमे कुछ को छोड़कर बाकी में लोगों का फिजिकल होना जरुरी था पर आज की तारिक में यह सब आसान हुआ डिजिटल इंटरनेट की दुनिया से कनेक्ट हो जाने से

दोस्तों इंटरनेट का सही इस्तेमाल आपके जिंदगी को एक नया मोड दे सकता है, आप चाहें तो दिन भर सोशल वेबसाइट पर पेज ऊपर निचे करके, फालतू के मैसज को इधर−उधर भेज कर अपना टाइम ख़राब कर सकते हैं या फिर सही अवसर की तलाश करके आने वाले समय के लिए अपने आप को जागरूक कर सकते हैं

आपके विचार और परामर्श इस पोस्ट के लिए जरूर दें ताकि मैं बहुत से नए तथ्ये लिख सकूँ
आपने अपना कीमती समय दिया
आपका बहुत बहुत धन्यवाद

1 Comments

Please do not Enter any Spam link in the comment box

Post a Comment

Please do not Enter any Spam link in the comment box

Previous Post Next Post